Zindagi Next

हर इंसान चाहता है कि वह आने वाले कल को जाने, खुद को इसके हिसाब से तैयार करे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने 11.11.11 को सुबह 11.11 बजे हिंदी के और संभवत: देश के पहले भविष्योन्मुख न्यूज एंड इन्फोटेनमेंट पोर्टल के रूप में जि़ंदगी नेक्स्ट को लॉन्च किया था. आगे क्या होने वाला है? यह ऐसी जिज्ञासा है, जिससे शायद ही कोई अछूता हो. इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए जिस समय ज़िंदगी नेक्स्ट एक कॉन्सेप्ट से मूर्त रूप लेकर अस्तित्व में आई तो इसके पीछे यही सोच थी कि हर जगह जो हुआ या जो हो रहा है, उसी की बात चलती है तो क्यों न कुछ ऐसा किया जाए, जहाँ सिर्फ ‘जो होने वाला है, जो हो सकता है या जो होना चाहिए’ की ही बात हो.

ज़िंदगी नेक्स्ट, पिछले करीब दस सालों से, ‘नो प्राॅफिट, नो लाॅस’ बेसिस पर आॅपरेट की जा रही है. इस दौरान कई बार रिसोर्सेज की कमी और कई बार टेक्नीकल प्रॉब्लम्स की वजह से हमें इसे अनियमित करना पड़ा है. लेकिन, इसे चलाने के पीछे का हमारा मकसद, हर बार हम फिर से इसे खड़ा करने का हौसला देता रहा है. और यह मकसद है, आप सब तक ऐसी चीजों को पहुँचाना, जो हमारी मौजूदा या आने वाली ज़िंदगी पर असर डाल रही हैं और किसी न किसी रूप में हमारी ज़िंदगी को बेहतर बनाने में मददगार हो सकती हैं.

अब वक्त के साथ—साथ हम भी बदले हैं. जिंदगी नेक्स्ट को रिलॉन्च करने के साथ—साथ हमने खबर नेक्स्ट डॉट कॉम नाम की एक नई वेबसाइट भी शुरू की है, जो एक नए रूप में, नए—नए आकर्षणों के साथ एक इन्फोटेनमेंट वेबसाइट के रूप में आपके साथ होगी. यानी इसमें आपको हर वो चीज मिलेगी, जो आप जिंदगी नेक्स्ट पर देखते आए हैं या आगे देखना चाहते थे. जहाँ तक जिंदगी नेक्स्ट का सवाल है, अब यह जिंदगी को ज्यादा रीयल अप्रोच और ज्यादा करीब से देखने वाले वीडियो पोर्टल के रूप में नजर आएगी.

Status: Running since 2011

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *