कहते हैं कि कम शब्दों में भी ऐसी बात कही जा सकती है, जिसके अर्थ बड़े हो. शॉर्ट फिल्म का कॉन्सेप्ट इसी सोच से जन्मा है. शॉर्ट फिल्मों ने मनोरंजन की एक विधा के रूप में काफी लोकप्रियता हासिल की है और यूट्यूब जैसे चैनलों और अनेक ओटीटी एप्प पर एक से एक बेहतरीन फिल्में उपलब्ध हैं. 10 मिनट से 45 मिनट के भीतर पूरी कहानी कह देने में सक्षम इन शॉर्ट फिल्म्स की प्रोडक्शन कॉस्ट और प्रोडक्शन में लगने वाला टाइम फीचर फिल्मों के मुकाबले काफी कम होता है.
नैनो मूवी इससे भी एक कदम आगे की चीज हैं. इनमें एक से दस मिनट तक की मूवी को रखा शामिल किया जा सकता है. आपने बहुत से ऐसे विज्ञापन देखे होंगे, जो एक मिनट से भी कम में एक पूरी कहानी कह देते हैं. प्रोजेक्ट नैनो मूवीज एक ऐसा ही प्रयोग है, जिसमें हमने ऐसी फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया है, जो आदमी चलते—चलते, कहीं खड़े—खड़े देख ले और उतना ही आनंदित हो, जितना कि एक शॉर्ट या फीचर फिल्म देखकर हो सकता है.
इसके सीजन 1 की फिल्में यूट्यूब पर देखी जा सकती हैं और जल्दी ही हम सीजन 2 के साथ एक बार फिर आपकी सेवा में हाजिर होंगे.
Status: Season 1 completed, Season 2 in process